झारखंड न्यूज:- सरायकेला खरसावां जिले के निमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत, आने वाले अंडा गांव में ,रात के अंधेरे में ग्रामीणों के द्वारा हाथी भागने की पहल में, एक हाथी का बच्चा, गांव के ही कुएं में गिर गया। लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी रात में नहीं, बल्कि सुबह में हुई। जब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो लोग, दंग रह गए, और लोगों में हड़कंप मच गई ।
फिर ग्रामीणों की सूझ बूझ ने, वन विभाग की टीम को सूचित किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत उस घटना वाले स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम ने उक्त मामले को देखते हुए, 2 जेसीबी को फौरन इनफॉर्म किया। जिसके बाद जेसीबी आई फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया गया कि पूरे 8 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी टीम को निराश होना पड़ा। फिर भी टीम ने कोशिश करती रही, हालाकि बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेसफुल होने की बात टीम द्वारा किया गया(आश्वासन)।
लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि कम से कम 20-30 की संख्या में हाथियों के समूह लगातार घूम रही है।
जिससे लोगों में हड़कंप मची हुई है।
तो दोस्तों बस इस रिपोर्ट में इतना ही, फिर मिलेंगे ऐसे ही खास रिपोर्ट के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए हमे जाने की धन्यवाद….🙏