लाइट झारखंड ब्यूरो रिर्पोट:- झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 15 जिलों की 43 सीटों के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू होगी। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जैसा कि सूत्रों के अनुसार मतदानकर्मी मंगलवार की शाम तक निर्धारित बूथों पर पहुंच कर मतदान करेगें।
वहीं 17 सामान्य सीटें, 6 अनुसूचित जाति और 20 अनुसूचित जनजाति की सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जिनमें से 609 पुरुषें, 73 महिलाऐं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक 5,344 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में लगभग 1,36,85,508 की संख्या में मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें 68,65,208 पुरुष, 68,20,000 महिलाएं और 301 थर्ड जेंडर वोटर को शामिल किया गया है।
मालूम हो कि मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम के 5 बजे तक होगी, लेकिन इससे पहले अधिकारी 5.30 बजे मॉक पोल कर ईवीएम व वीवीपैट की जांच करेंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर अविलंब बदल दिया जाएगा। मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी जो वोटर पहले से कतारबद्ध रहेंगे, उन्हें मताधिकार का मौका दिया जाएगा।