अचार संहिता उलंघन को लेकर जांच करने के बाद, चार ग्रामीणों पर लगा गंभीर आरोप!

चिनिया में महिला पर हमला: चार लोगों पर इज्जत लूटने का आरोप

गढ़वा रंका संवाददाता- विकास कुमार:- चिनिया, सिगसिगा खुर्द गांव की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर घर में घुसकर इज्जत लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में अचानक जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने जांच कर वीडियो बनाया और वहां से चले गए। उनके जाते ही चफला गांव निवासी राम प्रताप यादव, योगेंद्र प्रसाद, गोपाल भुइंया और रविंद्र यादव उसके घर में घुस गए और बांह पकड़कर उसका इज्जत लूटने का प्रयास किया। 

महिला के शोर मचाने पर उसके पति और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग खड़े हुए। दूसरी ओर, राम प्रताप यादव ने भी महिला के पति और अन्य के खिलाफ मारपीट करने और गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से अलग-अलग आवेदन मिले हैं और उनके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। दोनों पक्षों के आरोपों की सत्यता की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।