गढ़वा :- गढ़वा जिले के लोहरगडा़ गांव में सोन नदी के जलस्तर बढ़ने से 50 से अधिक लोगों की जान आफत में आ गई। ए लोग अपने मवेशियों के साथ टीला पर झोपड़ियां बनाकर रहते हैं।जैसे ही बाढ़ की जानकारी मिली, जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई और एनडीआरएफ की टीम को बिहटा, बिहार से बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं रविवार रात से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह तक लोहरगडा़ के 17 और मेरौनी गांव के 2 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। इसके अलावा, बिहार के रोहतास जिले के तिऊरा गांव के 21 लोगों को भी सुरक्षित निकाल गया। वहीं गढ़वा जिले के प्रशासनिक अधिकारी और बिहार की एसडीएम वंदना कुमारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की। बाढ़ के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू किए गए लोगों में लोहरगाड़ा के दीना चौधरी, प्रभा देवी, कन्हैया चौधरी, सुरेश चौधरी, कमलेश चौधरी, शांति देवी, मंगर चौधरी, लल्लू चौधरी, लखन चौधरी, प्रवेश चौधरी और मेरौनी के लक्षु चौधरी और उनकी पत्नी का नाम शामिल है।