आज की कैबिनेट बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:
1. समग्र शिक्षा के तहत साधन सेवी (समावेशी शिक्षा) कर्मियों का मानदेय:- – राज्य योजना मद से अतिरिक्त राशि प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।
2. पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के निजी सहायक (को-टर्मिनस) का वेतन:- – वेतन, भत्ता एवं अन्य सुविधाओं में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
3. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग:- – झारखण्ड सहकारिता अंकेक्षण संवर्ग के अनुमण्डल अंकेक्षण पदाधिकारी से जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की तिथि एवं पदस्थापन की तिथि के बीच की अवधि का वेतन अनुमन्यता की स्वीकृति दी गई।
4. पथ प्रमंडल, डालटेनगंज:- – “विश्रामपुर (MDR-123 पर) महुगाई-इटको मोड़ (NH-98 पर) पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण /पुननिर्माण (भू-अर्जन सहित) कार्य” हेतु ₹97,03,20,500 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
5. डोकरा, लाह पैतकर पेंटिंग के विकास हेतु:- – डिजाईन को विकसित करने, स्मारिका डिजाईन करने, दस्तावेजीकरण, अध्ययन एवं अनुसंधान करने तथा शिल्पियों को प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद (NID) का चयन किया गया। झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम 235 को नियम 245 के तहत निविदा प्रक्रिया को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर स्वीकृति दी गई।
6. मिशन शक्ति के तहत शक्ति सदन योजना:- – शक्ति सदन योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गई।
7. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना:- – मिशन शक्ति के तहत संचालित केन्द्र प्रायोजित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के कार्यान्वयन हेतु योजना की स्वीकृति दी गई।
8. सहायक पुलिस कर्मियों के विभिन्न मांगों के संदर्भ में:- – सेवा अवधि विस्तार एवं अन्य लाभों को प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।
इन निर्णयों से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी और विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को लाभ मिलेगा।