गढ़वा के सरकारी और गैरसरकारी के चिकित्सक हड़तड़ पर, गढ़वा की बड़ी खबर!

गढ़वा:- कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में IMA और झासा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलेभर के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। उसके बाद देर शाम झासा और IMA की बैठक हुई।


बैठक में दोनों ही संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को सभी सरकारी और निजी अस्पताल के चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। इमरजेंसी सेवा छोड़कर कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।


IMA के अध्यक्ष डॉक्टर नंद किशोर रजक ने कहा कि महिला चिकित्सक की हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम सभी का आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को जिले भर के चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर कार्य किए हैं।


शनिवार को जिले भर के चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। उस दौरान सभी सरकारी और निजी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बाधित रहेंगे।


बैठक में डॉ कुमार निशांत सिंह, डॉ जेपी सिंह, डॉ पंकज प्रभात, डॉ अमित कुमार, डॉ कुमार प्रशांत प्रमोद, डॉ पीयूष प्रमोद, डॉ टी पीयूष, डॉ पुष्पा सहगल, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ मनीष सिंह, डॉ शमशेर सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ मेहरू यमानी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।


उधर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि झासा और आईएमए ने शनिवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिए है। उस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी। सदर अस्पताल के सभी ओपीडी बंद रहेंगे। ऐसे ही खबरों के लिए अभी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें 👇👇https://chat.whatsapp.com/KnifsaivBRV5fkctMnxtKZ