मंत्री बन्ना गुप्ता रेल हादसे को लेकर एक्शन में, टीम हुए घटनास्थल पर रवाना।

Add a heading 75 768x512 1

चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन मोड आ गयी है. स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक दशरथ गगराई घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. वे सभी हादसे के शिकार लोगों की मदद सुनिश्चित करेंगे।

पिछला अपडेट :-

जमशेदपुर :- झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक दर्दनांक रेल हादसा हो गया। ए हादसा मंगलवार सुबह के लगभग 3 बजकर 45 मिनट के आस पास की है। ए हादसा इतना जोरदार था कि, हादसे में रेल के कुल 18 बोगियां पटरी से बाहर उतर गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गया है, वहीं 20 से 30 लोगों की घायल होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक ए हादसा मंगलवार सुबह मुंबई – हावड़ा मेल ट्रेन नंबर – 12810 राजखरसवा और बड़ाबंबो के बीच हुआ है। ए हादसा मुंबई – हावड़ा मेल का इंजन डिरेल हुई मालगाड़ी से टक्कर मारी है, जिस टक्कर में ट्रेन के कुल 18 बोगियां पटरी से बाहर उतर गया है।