गढ़वा- रंका में लकड़बग्घे की मौत, लोगों की लगी भीड़।
गढ़वा न्यूज :- गढ़वा में लगातार अलग-अलग जानवर देखने को मिलते रहते हैं। कभी हाथी तो कभी तेंदुआ तो कभी भालू और भी बहुत सारे जंगली जानवरों को देखे जाने की खबर मिलती रहती है। इसी के साथ साथ आज 8 जनवरी 2024 की बड़ी खबर गढ़वा जिला अंतर्गत रंका प्रखंड के खुथुआ मोड़ स्थित जंगल से आ रही है जिस खबर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक जंगली जानवर की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना में मृत जानवर की पहचान जंगली जानवर लकड़बग्घे के रूप में किया गया है। जब से लकड़बाघे की मौत की खबर आस- पास के लोगों को मिली है, वे तुरंत घटना वाले स्थल पर पहुंचकर, मृत जानवर का शव देखने लगे। देखते- देखते ही घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ तब्दील हो गई। हालाकि इस घटना की जानकारी लोगों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है और वन विभाग की टीम मृत लकड़बग्घे को अपने कब्जे में ले ली है।
उधर लाइट झारखंड के रिपोर्टर विकास कुमार ने भी इस घटना के बारे में ग्राउंड रिपोर्टिंग के माध्यम से जानकारी दी।
अभी तक न तो वाहन की पता चल पाया है और न ही वाहन चालक की।
https://youtu.be/TiDPJCiGpAQ?si=QZNfKsvHmrrSwlmy
वीडियो लिंक 👆👆👆