ब्यूरो रिर्पोट, लाइट झारखंड:- रामगढ़: झारखंड के दुमली प्रखंड में वर्ष 1991 से जमीन की रसीद नहीं कट रही थी, जिससे ग्रामीण परेशान थे और सरकारी अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके थे। बुधवार को आखिरकार उनकी समस्या का समाधान हो गया, लेकिन इसके लिए उन्हें वोट का बहिष्कार करना पड़ा।
रामगढ़ जिले के दुमली प्रखंड के बूथ संख्या 184 और 185 के मतदाताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। मतदाताओं ने बताया कि 1991 से अब तक उनकी जमीन की रसीद जारी नहीं की गई है, जिससे वे बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने तय किया कि वे इस बार झारखंड के लोकतंत्र के महापर्व में तब तक हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता।
वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर रामगढ़ के डीडीसी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी जमीन की रसीद कटनी शुरू हो जाएगी।
डीडीसी के आश्वासन के बाद, बूथ संख्या 184 के लोगों ने सुबह 10:15 बजे और बूथ संख्या 185 के लोगों ने सुबह 10:35 बजे से मतदान शुरू किया।